हापुड में बड़ा सड़क हादसा, दो की मौत, चार घायल
गढ़मुक्तेश्वर/मुकेश शर्मा : वेदांता कालेज के सामने हापुड़ में शुक्रवार की देर शाम एक ट्रैक्टर ट्राली ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। इसके बाद ऑटो पीछे से आ रहे ट्रक से भी टकरा गया। हादसे में ऑटो में सवार मां-बेटी मौके पर ही दर्दनाक गईं। जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए। जो डॉक्टरों ने के रेफर किया है। घटना स्थाना मार्ग, गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में हुई है।
जानकारी के अनुसार मां-बेटी गढ़मुक्तेश्वर से बहादुरगढ़ के लिए आटो में निकली थीं। वेदांत कालेज के सामने ऑटो में ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। इसके बाद एक ट्रक ने आटो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद हड़कंप मच गया । राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को तुरंत दी। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मृतकों और घायलों को ऑटो से बाहर निकाला। बहादुरगढ़ निवासी परवीन पत्नी हनीफ और उसकी बेटी मायरा, जो ऑटो में सवार थीं, हादसे में मौके पर ही मौत हो गईं।
गढ़मुक्तेश्वर में हुए इस सड़क हादसे में सुशील गंभीर, बंटी, राजेंद्र और राहुल गंभीर घायल हुए। जिसमें सुशील की स्थिति सबसे बुरी है। चारों घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया। जहां से उन्हें मेरठ भेजा गया था।मोके पर पहुँची पुलिस ने मृतको के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।