
अमेठी। जायस थाना क्षेत्र के ग्राम तामा मऊ में रंजिश के चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि उसके माता-पिता को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर आठ आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मृतक 32 वर्षीय सुनील पासी सोमवार रात बाइक से घर लौट रहा था। तभी घात लगाए बैठे हरिचंद्र, उसके बेटे विजय व अजय समेत अन्य ने उस पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। शोर सुनकर बचाव में आए पिता राम शंकर और मां पर भी हमलावर टूट पड़े। तीनों को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुनील को एम्स रायबरेली रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रीति की शिकायत पर अजय, विजय, हरिचंद्र, सचिन, सीमा, नीतू, कंचन और भानमती के खिलाफ हत्या, हमला और साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज किया है। घटना के पीछे पारिवारिक रंजिश बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और गांव में तनाव को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।