बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह की चेतावनी
Warning of Thakur Dharmendra Singh, National President of Indian Farmers Union
गौशाला की लापरवाही के चलते आए दिन होती-गौवंश की मौत भूख प्यास से तड़प तड़प कर मर रहे गौवंश-भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह की चेतावनी अगर आधिकारियों ने इस ओर नहीं दिया ध्यान, तो होगा इस मुद्दे पर बडा आंदोलन
गोवंश भुखे प्यासे मर रहे हैं
जिला बुलंदशहर की तहसील शिकारपुर के पहासू क्षेत्र के बेदरामपुर हनुमान टीला की गौशाला में आए दिन गोवंश भुखे प्यासे मर रहे हैं जिसमें गौवंशो को मरने से पहले ही दर्जनों गड्ढे खुदवा कर तैयार कर रखें हैं जैसे ही गौवंश मरेंगे खुदे पड़े इन गड्ढों में मरे गौवंशो को दवा दिया जाता है।
ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा
और मरे हुए गोवंशो को ठीक से नहीं दवाया जाता है जिनके शरीर के अंग साफ दिखाई दे रहे है और कुछ गौवंशो की हड्डी भी पड़ी हुई है जिसमें जिला पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय की भी लापरवाही के चलते गोवंश मर रहे हैं गौशाला में गोवंशो की देखभाल की कोई उचित व्यवस्था नहीं है इस मुद्दे को उठाते हुए भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा अगर इस ओर अधिकारियो ने ध्यान नहीं दिया तो जल्द इस मुद्दे को लेकर किया जाएगा एक बड़ा आंदोलन। क्योंकि गोवंशो में काफी देवी देवताओं का वास होता है उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री जी संज्ञान नहीं ले रहे हैं
ठाकुर सुनील सिंह ने कहा
जिसमें ठाकुर सुनील सिंह ने कहा जब तक सरकार गोवंशो का गोबर 20 रुपए प्रति किलो खरीद लाए तभी गोवंश मरने से बचेंगे और आए दिन रोड पर घूम रहे गोवंशो से होने वाले हादसों और किसानों की फसलों में हो रही नुकसान भी नहीं होंगे जिसमें राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बंटी सिंह लोधी युवा जिला अध्यक्ष अशोक सोलंकी राजकुमार सिंह जिला सचिव, सोहनपाल शर्मा,संजू कुमार,उदय सिंह, आदि दर्जनों किसान उपस्थित रहे