
हापुड़। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार हुए एक ग्रामीण की मदद करते हुए एक लाख रुपए की रकम वापस दिलाकर मिसाल पेश की है। थाना प्रभारी मनोज कुमार व साइबर क्राइम टीम की सूझबूझ और तेजी से की गई कार्रवाई के चलते पीड़ित की शत-प्रतिशत राशि बैंक खाते में लौटाई जा सकी।
ग्राम गोंदी निवासी मोहम्मद दानिश साइबर ठगों के झांसे में आकर एक लाख रुपए गंवा बैठा था। जैसे ही पीड़ित ने मामले की शिकायत की, थाना देहात पुलिस व साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए बैंक और अन्य तकनीकी माध्यमों से कार्रवाई शुरू की और समय रहते राशि को फ्रीज कर वापस कराने में सफलता हासिल की।
पुलिस की इस कार्यवाही की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। पीड़ित मोहम्मद दानिश ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर समय रहते पुलिस मदद नहीं करती तो उसकी मेहनत की कमाई हमेशा के लिए चली जाती। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर अपनी जानकारी साझा न करें और ठगी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में संपर्क करें।