Hapur news – पत्रकार और साथी पर लाठी-डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

Hapur news – पत्रकार और साथी पर लाठी-डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी
सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सर में जमीनी विवाद के चलते पत्रकार और उसके साथी पर हमला करने का मामला सामने आया है। पत्रकार बाबर और उनके साथी पर नवाजिश, सरफराज, आस मोहम्मद व शादाब ने लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना का विवरण:
-
घटना नहर किनारे की बताई जा रही है, जहां हमलावरों ने पत्रकार और उनके साथी को बेरहमी से पीटा।
-
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिखेड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
-
थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकारों पर बढ़ते हमले और सरकार की सख्ती
प्रदेश में पत्रकारों पर हमलों, फर्जी मुकदमों और धमकियों के मामलों में तेजी आई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पत्रकारों पर हमले, हत्या और झूठे मुकदमों पर अंकुश लगाने के कड़े आदेश जारी किए हैं।
पुलिस प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे।