
हापुड़। थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव दादरी में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने करीब 15 बिजली के खंभों से तार चोरी कर ली। बुधवार सुबह जब किसान खेतों में गेहूं की कटाई करने पहुंचे तो बिजली आपूर्ति ठप पाकर मामले का खुलासा हुआ। तार चोरी के कारण खेतों में लगी फसलों को सिंचाई नहीं मिल पा रही है, जिससे किसानों में गहरी नाराजगी और चिंता व्याप्त है।
किसानों विनय प्रकाश त्यागी, प्रेम त्यागी, सुधीर चौधरी, रेवती शरण और पुष्पेंद्र के अनुसार, खेतों में खड़ी गेहूं और भीलिया की फसलें समय पर पानी न मिलने से खराब होने की कगार पर हैं। मजदूर और किसान काम के दौरान पानी को तरस रहे हैं, जिससे हालात और अधिक खराब हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से तत्काल तारों को दुरुस्त करने की मांग की है, वहीं पुलिस से चोरों को पकड़ने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह चोरी सोची-समझी साजिश के तहत की गई है और यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।