
हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में नगरपालिका स्थित कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल में बच्चों को कॉपी और स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।
संस्था की अध्यक्ष डॉ. आराधना बाजपेई ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि यदि बच्चों की परवरिश अच्छे से की जाए तो देश का भविष्य स्वर्णिम होगा। उन्होंने बच्चों को देश की अमूल्य संपत्ति कहा। कार्यक्रम में शालू ग्रोवर ने बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य दोनों के समुचित विकास पर बल दिया।
विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिल बाजपेई ने कहा कि बच्चों का बचपन ऐसा समय है जब उन्हें अच्छे संस्कार दिए जा सकते हैं। उन्होंने बच्चों को मिट्टी के पात्र की संज्ञा देते हुए कहा कि माता-पिता उन्हें जैसा चाहे वैसा आकार दे सकते हैं। पारुल जिंदल, रेखा सिंह, दीपिका और ज्योति साहनी ने भी बच्चों के संस्कार और चरित्र निर्माण पर अपने विचार रखे।कार्यक्रम के अंत में छात्रावास की प्रधानाचार्य गुरमीत कौर, अध्यापिकाएं आयशा और पूनम ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।