*बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान*
*जनपद में वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2023 का आगाज, पौधों के रोपण से हुआ जनपद की धरती का श्रृंगार
बुलन्दशहर 22.07.2023/
आज जनपद में मा0 राज्य मंत्री, जल शक्ति विभाग, उत्तर प्रदेश, सरकार श्री दिनेश खटीक जी एवं जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह, मा0 विधायक श्री लक्ष्मी राज सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशान्त कुमार तथा जिला वन अधिकारी श्रीमती विनीता सिंह सहित अन्य अधिकारीगण ने तहसील सिकंदराबाद के अंतर्गत ग्राम नयागांव में वन विभाग के पौधारोपण स्थल पर पौधारोपण किया।
पौधारोपण के लिए विभागों को दिए गए लक्ष्य
आज जनपद में लगभग 32 लाख पौधों को रोपित किया जा रहा है। पौधारोपण के लिए विभागों को दिए गए लक्ष्य के अनुरूप समस्त विभागों द्वारा पौधारोपण कराया जा रहा है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इन अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ, शुद्ध बनाने के लिए गए संकल्प में आज प्रदेश में बड़े स्तर पर सभी जनपदों में पौधारोपण किया जा रहा है।
पौधारोपण से प्रकृति की सुंदरता बढ़ेगी
जनपद बुलंदशहर में आज किये जा रहे पौधारोपण से प्रकृति की सुंदरता बढ़ेगी और हमें शुद्ध हवा भी मिलेगी। हम सभी को अपने पूर्वजों की विरासत को बचाकर रखना है, जिस प्रकार से आज हम पौधों से शुद्ध हवा आदि प्राप्त कर रहे हैं उसी प्रकार से हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए भी पौधे लगाने है। पौधे लगाने के साथ साथ उसकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करें। समय समय पर उन्हें पानी आदि डेक उन्हें जीवित रखे। जिला प्रशासन द्वारा विगत वर्ष लगाए गए पोधों में से लगभग 80-90 प्रतिशत पौधे जीवित है इसके लिए मा0 मंत्री द्वारा जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकाश से पौधों की देखभाल कर उन्हें जीवित रखे।
जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पौधारोपण के इस महा अभियान में जनपद के लिए द्वारा भी भाग लिया जा रहा है। पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ वृक्षारोपण महाभियान 2023 के अंतर्गत आज जनपद में लगभग 32 लाख पौधे विभिन्न स्थलों पर रोपण किये जा रहे हैं। पोधे जीवित रहे और उनकी अच्छे से देखभाल हो इसके लिए हर स्थल की जिओ टैगिंग करायी जा रही। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पौधारोपण के उपरांत पौधों की देखभाल भी की जाए। लोगों से अपील करते हुए कहा कि कम से कम से पौधा रोपण कर उसकी देखभाल करें।
उन्होंने कहा कि हर खेत मेड हर मेड पर पेड़ की थीम के साथ जुड़कर सभी किसान भाई खेत की मेड पर पेड़ लगाए। पेड़ लगाने से किसानों को खेती के साथ ही अतिरिक्त आय भी होती है। प्रकृति ने हमें जो इतना सुंदर वातावरण, हवा दी है तो उसके लिए हमारा भी दायित्व है कि प्रकृति को सुंदर स्वच्छ बनाये रखने के लिए पौधारोपण करें। प्रदूषण से बचाव के लिए पर्यावरण को स्वच्छ रखना आवश्यक है।