
आर्य कन्या पीजी कॉलेज में मंगल पांडे बलिदान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता, पूजा तेवतिया प्रथम
हापुड़। आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को इतिहास विभाग और सुश्री सुभद्रा कुमारी चौहान सांस्कृतिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में “शहीद मंगल पांडे बलिदान दिवस” मनाया गया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. मनीला रोहतगी ने मंगल पांडे के जीवन और बलिदान पर प्रकाश डाला। प्राचार्या प्रो. साधना तोमर सहित प्राध्यापिकाओं ने मंगल पांडे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। भाषण प्रतियोगिता में “1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत” विषय पर छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक मंडल ने पूजा तेवतिया को प्रथम, राधिका को द्वितीय और मोनिका को तृतीय स्थान दिया। तत्पश्चात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम बी (दीपांशी-तनु) प्रथम, टीम डी (पूजा-निधि) द्वितीय तथा टीम ए (भूमिका-चांदनी) तृतीय रही। प्राचार्या प्रो. तोमर ने अपने संबोधन में गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया और विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रो. आभा शुक्ला, प्रो. सरोजिनी, डॉ. मीनू कश्यप, डॉ. रश्मि कुमारी आदि मौजूद रहीं। अंत में संयोजिका प्रो. रोहतगी ने सभी का आभार प्रकट किया।
[banner id="981"]