कल गोरखपुर आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात जुलाई को शहर में आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था ऐसी बनाई जा रही है कि परिंदा भी पर न मार सके। गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम पूरी तरह से एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के घेरे में होंगे।
गीता प्रेस के आसपास के 250 घरों की छतों पर से ईंट-पत्थर हटवा दिए गए हैं। छतों पर स्नाइपर तैनात रहेंगे। गीता प्रेस में बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सुरक्षा प्लान की समीक्षा
बुधवार को प्रमुख सचिव गृह संजय कुमार ने अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सुरक्षा प्लान की समीक्षा की। इस दौरान सुरक्षा में लगे सभी अधिकारियों व पुलिस वालों को उनकी ड्यूटी समझा दी गई। उधर, दिल्ली से आए एसपीजी के अधिकारियों ने सोमवार से ही दोनों कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद सुरक्षा-व्यवस्था अपने हाथ में ले रखा है। गीता प्रेस के सबसे करीब वाले दुकानों व मकानों पर एनएसजी की दो टीमों में शामिल चार जवान स्नाइपर के रूप में तैनात रहेंगे।
सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद हो
एयरफोर्स स्टेशन से गीताप्रेस की दूरी 8.50 किलोमीटर है। इसमें 2.50 किलोमीटर सघन आबादी है। एयरफोर्स स्टेशन से गीताप्रेस तक सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद हो, इसको लेकर अधिकारी चार दिन से मंथन कर रहे हैं। बुधवार को एसपीजी के अधिकारियों ने गीता प्रेस व रेलवे स्टेशन पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। सुरक्षा-व्यवस्था के तैयार खाका पर चर्चा करने के साथ ही उसी के अनुसार सारी तैयारी करने के निर्देश दिए।
ड्रोन उड़ाकर छतों पर सुरक्षा का जायजा
गीता प्रेस में एसपीजी टीम अपनी देखरेख में सारी तैयारी करा रही है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तक यहां बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बुधवार को एंटी ड्रोन को भी गीता प्रेस के पास सुरक्षा में लगा दिया गया। खबर है कि पुलिस बृहस्पतिवार को भी ड्रोन उड़ाकर छतों पर सुरक्षा का जायजा लेगी और तैयारी को आखिरी रूप दे देगी। एटीएस व एनएसजी के कमांडो भी गोरखपुर पहुंच जाएंगे।