

“सिम्भावली थाना क्षेत्र में 28 मार्च को मिले एक अज्ञात शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक की पहचान दिल्ली शालीमार गार्डन निवासी नदीम उर्फ आसिफ नेपाली के रूप में हुई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक दंपत्ति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शालीमार गार्डन निवासी शमशाद उर्फ कल्लू, उसकी पत्नी बिलकिया और नंदनगरी दिल्ली निवासी पुनीत वर्मा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
एएसपी विनीत भटनागर के अनुसार, शमशाद ने स्वीकार किया कि मृतक नदीम के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे और वह बार-बार उसे परेशान करता था। इससे तंग आकर शमशाद ने अपने साथी पुनीत के साथ मिलकर 27 मार्च को योजना बनाई। दोनों ने नदीम को बहला-फुसलाकर कार में बिठाया और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को मध्य गंगनहर पटरी के पास निर्माणाधीन पुलिया के नीचे फेंक दिया गया।