अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार
अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत की रात्रि में थाना स्याना पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान शिव मंदिर रजापुर चौराहा सिम्भावली बॉर्डर के पास से 03 शातिर वाहन चोरो को चोरी की 02 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की 04 अन्य मोटरसाइकिलों को सराय वाला बम्मे के पास झाड़ियों से बरामद किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना स्याना पर मुअसं- 195/23 धारा 411/413 भादवि व 41/102 सीआरपीसी पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1- आशीष चौहान पुत्र मनमोहन सिंह उर्फ गजेन्द्र निवासी ग्राम सलारपुर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़।
2- रोबिन पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम ढोलपुर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ ।
3- विशेष कुमार उर्फ छोटू पुत्र तेजवीर सिंह निवासी उपरोक्त ।
बरामदगी-
1. 01 मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर नं0 UP-13BP-8068
2. 01 मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर नं0 UP-13Y-3893
3. 01 मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर नं0 DL-6SBF-8070
4. 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बिना नम्बर
5. 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बिना नम्बर
6. 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बिना नम्बर
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह जनपद बुलन्दशहर व आस-पास के जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी कर चलते फिरते लोगो को सस्ते दामों में बेच देते थे। अभियुक्त से बरामद मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नं0 UP-13BP-8068 व स्प्लेंडर नं0 को नं0 UP-13Y-3893 को थाना स्याना क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना स्याना पर क्रमशः मुअसं- 192/23 धारा 379/411 भादवि व मुअसं- 54/23 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत है।
अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर नं- DL-6SBF-8070 को जनपद गौतमबुद्धनगर के दादरी थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना दादरी पर मुअसं- 262/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तों द्वारा शेष अन्य तीन मोटरसाइकिलों को सिम्भावली, गजरौला व नोएडा से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गयी है जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना स्याना
2. उ0नि0 देवेन्द्र कुमार, उ0नि0 मोहित कुमार
3. है0का0 नीरज मलिक, है0का0 मनीष कुमार, का0 नरेन्द्र कुमार, का0 रुप सिंह, का0 सुरेन्द्र सिंह।
[banner id="981"]