
एक हजार रुपए के लिए कर दी हत्या, आरोपी पहुंचा जेल
जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां महज एक हजार रुपए के लेनदेन को लेकर ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, गांव पीपलाबंदपुर निवासी टिंकू पुत्र जगपाल ने एक हजार रुपए के विवाद में 33 वर्षीय अजय पाल पुत्र मदनपाल की पीठ में बर्फ तोड़ने वाले सुए से वार कर हत्या कर दी।
घटना मंगलवार रात की है, जब अजय पाल पर उस समय हमला किया गया, जब वह अपने रिक्शे के साथ था। गंभीर हालत में अजय पाल को उसका साथी ई-रिक्शा से घर लेकर पहुंचा, जहां उसने अंतिम समय में बताया कि टिंकू ने हमला किया है। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने अजय पाल को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पिलखुवा कोतवाली पुलिस हरकत में आई और आरोपी टिंकू को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सूआ भी उसके कब्जे से बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है।