

Related Stories
April 20, 2025
1.85 करोड़ की लागत से जनपद हापुड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे नाले निर्माण के कार्य
जनपद हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए बड़ी पहल की गई है। लगभग 1.85 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न ग्राम पंचायतों में नालों के निर्माण का कार्य किया जाएगा। इससे न सिर्फ गांवों में सफाई व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि जलभराव की समस्या से भी राहत मिलेगी।
सिंभावली विकास खंड के ग्राम मतनौरा, गोहरा, औरंगाबाद, बिरसिंहपुर और सलारपुर सहित कई गांवों में नाला निर्माण के लिए बजट स्वीकृत कर दिया गया है। वहीं विकास खंड धौलाना के ग्राम शौलाना, झंडा, सपनावत, हिम्मतपुर व सलारपुर में भी लाखों रुपये की लागत से नाले बनाए जाएंगे।
इसके अलावा जिला पंचायत कार्यालय के सौंदर्यीकरण और मरम्मत कार्य पर 3.16 लाख और आवासीय परिसर की मरम्मत पर 93 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।
विकास खंड गढ़ के ग्राम हिरनपुरा, नानपुर, भड़ंगपुर, पिपलेहड़ा, देहरा और असौड़ा से सर्वोदय कॉलोनी तक भी नालों का निर्माण कराया जाएगा, जिसकी लागत लाखों में है।
एएमए आरती मिश्रा ने बताया कि सभी कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।”