(www.hapurhulchul.com) हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा दिनांक 17 मई 2024 को डॉक्टर नितिन गौड़ ,उपाध्यक्ष,हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा प्रीत विहार ,आनंद विहार एवं ट्रांसपोर्ट नगर योजनाओं तथा ग्राम श्यामनगर रेलवे फाटक से छोईया नाले तक सड़क के सुदृढ़ीकरण का निरीक्षण किया गया |
निरीक्षण के दौरान (during inspection)
निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के सचिव एवं नगर नियोजक भी उपस्थित थे | निरीक्षण के दौरान निम्न निर्देश उपाध्यक्ष महोदय द्वारा दिए गए थे | प्रीत विहार योजना में निरीक्षण के दौरान पाया गया था की योजना में सड़को एवं अन्य स्थानों पर गंदगी और कूड़ा पड़ा हुआ है | जिसे हटवाने तथा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था किए जाने हेतु हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए |
ट्रांसपोर्ट नगर योजना के निरीक्षण के दौरान (During inspection of transport city plan)
आनंद विहार योजना में निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देश दिए गए की योजना में अप्रयुक्त पड़ी हुई बस स्टैंड की भूमि के निस्तारण हेतु सुविचारित प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाए | ट्रांसपोर्ट नगर योजना के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि योजना में सड़को एवं अन्य स्थानों पर गंदगी और कूड़ा पड़ा हुआ है तथा योजना की मुख्य सड़क जर्जर अवस्था में है | उपाध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए की गंदगी और कूड़े को जल्द ही हटवाया जाए और योजना की साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए | योजना की मुख्य मार्ग के सुदृढ़ीकरण हेतु नियमानुसार आगणन प्रस्तुत किया जाए |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
निर्देश दिए गए की (instructions were given that)
ग्राम श्यामनगर रेलवे फाटक से छोइया नाले तक सड़क के सुदृढ़ीकरण के कार्य के निरीक्षण के दौरान पाया गया की सड़क के सुदृढ़ीकरण का कार्य मौके पर बंद है तथा कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई है , जबकि कार्य प्रारंभ हुए दो माह से अधिक समय व्यतीत हो चुका है | निर्देश दिए गए की कार्य की प्रगति बढ़ाते हुए गुणवत्तापूर्वक एवं समयशीलता के अंतर्गत पूर्ण कराया जाए |
[banner id="981"]