(www.hapurhulchul.com) हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महोदय द्वारा अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध सख्त कारवाई किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 17 मई 2024 को गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में श्री प्रदीप कुमार सिंह सचिव अधिकारी ,एचपीडीए के दिशा निर्देशन में 08 प्रकरणों में ध्वस्तीकरण एवं दो प्रकरणों में सीलिंग की कार्यवाही की गई |
https://hapurhulchul.com/?p=16964
अवध निर्माण करने वालो में (among the builders of Awadh)
एचपीडीए की कारवाई से अवध निर्माण करने वालो में अफरा तफरी मच गई | टीम द्वारा श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता व श्री अरुण कुमार ग्राम गढ़बांगर रस्तोगी मेरठ रोड गढ़मुक्तेश्वर 20000 वर्ग मीटर, श्री सुरेन्द्र कुमार एवं श्री अरुण कुमार रस्तोगी मेरठ रोड गढ़मुक्तेश्वर 6500 वर्ग मीटर, श्री दीपक शर्मा अल्लाहबक्शपुर रोड , गढ़मुक्तेश्वर 8000 वर्ग मीटर और अन्य लोगो के खिलाफ अवैध प्लॉटिंग का ध्वस्तीकरण और सीलिंग की गई |
अवैध निर्माण कराने वालो के खिलाफ (against those doing illegal construction)
इन लोगो के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कारवाई का एक ही कारण था की अवैध प्लॉटिंग करने वाले इन लोगो ने प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया था | अवैध निर्माण कराने वालो के खिलाफ सख्त कारवाई कराई जाएगी | इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन श्री भवन सिंह विष्ट एवं अवर अभियंता श्री देशपाल सिंह एवं श्री पीयूष जैन एवं प्राधिकरण के सचल दस्ता सम्मलित थे |
अन्यथा प्राधिकरण द्वारा (otherwise by authority)
सचिव, हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओ को पुनः चेतावनी दी गई की वह अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण शुरू करे | अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कारवाई करने के साथ साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओ के विरुद्ध कठोर कानूनी कारवाई की जाएगी |