(www.hapurhulchul.com) उत्तर प्रदेश में तीन दिन के अंतराल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से लगातार दो दिनों तक यूपी में छह लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। पीएम 21 मई को प्रयागराज और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए संयुक्त सभा करेंगे। यह सभा प्रयागराज के परेड ग्राउंड में की जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे, जहां महिला सम्मेलन को संबोधित किया जायेगा।
पीएम की यह सभा (This meeting of PM)
पीएम मोदी 22 मई को भी यूपी में ही रहने वाले है। वह प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। पीएम की यह सभा बस्ती के पॉलीटेक्निक मैदान में होगी। पीएम इसी दिन अपनी दूसरी सभा श्रावस्ती लोकसभा के प्रत्याशी के समर्थन में श्रावस्ती एयरपोर्ट के सामने स्थित मैदान में करेंगे।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी ने (He told that the Congress candidate)
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के बाराबंकी कार्यक्रम को बर्खास्त करने और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान का डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी निर्वाचन राजेश विश्वकर्मा ने खंडन किया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी ने 17 मई को जिला निर्वाचन अधिकारी को इस आशय का एक पत्र भेजा था कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रचार कार्यक्रम अति आवश्यक कार्य के कारण निरस्त हो गया है।
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
प्रशासन ने प्रत्याशी के अनुरोध पर (Administration on the request of the candidate)
उक्त कार्यक्रम में अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिस्सेदारी कर जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रशासन ने प्रत्याशी के अनुरोध पर इसकी अनुमति दे दी थी।डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि 15 मई को कांग्रेस प्रत्याशी के प्रार्थना पत्र पर राहुल गांधी के आगमन के लिए हेलीपैड निर्माण और हेलीकाप्टर उतारने की अनुमति भी दी गई थी। बाद में 17 मई के पत्र के संशाेधन के बाद भूपेश बघेल को सभा की अनुमति दी गई।
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट