
हापुड़-प्लॉट बेचने के नाम पर 12.10 लाख की ठगी, विरोध करने पर मारपीट
“हापुड़ से एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जहां प्लॉट बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 12 लाख 10 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित को ना केवल आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा, बल्कि उसके साथ मारपीट भी की गई।
आवास विकास कॉलोनी, मेरठ रोड निवासी कमलकांत सिंह ने बताया कि उन्होंने विनोद सागर निवासी हर्ष विहार, प्रमोद वर्मा निवासी कवि नगर से जसरूप नगर में 108 वर्ग गज के प्लॉट का इकरारनामा 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर कराया था। लेकिन वादा करने के बावजूद उन्हें न तो प्लॉट मिला और न ही पैसे वापस किए गए।
जब 19 दिसंबर 2024 को कमलकांत बैनामा कराने और रुपए मांगने मोदीनगर रोड स्थित कार्यालय पहुंचे, तो प्रमोद वर्मा, गौरव सागर और पांच अज्ञात लोगों ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि उनकी जमकर पिटाई भी की।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने विनोद सागर, गौरव सागर, प्रमोद वर्मा सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस जल्द कार्रवाई का भरोसा दे रही है