(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | विश्वविद्यालय की इन दिनों वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं बुधवार को सुबह की पाली में बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा चल रही थी | एसएसवी पीजी कॉलेज के मुख्य नियंता डॉ सुदर्शन त्यागी के नेतृत्व में कॉलेज के आंतरिक उड़न दस्ते ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया |
https://hapurhulchul.com/#google_vignette
प्राचार्य प्रो नवीन चंद्र सिंह ने बताया कि (Principal Prof. Naveen Chandra Singh told that)
इस दौरान एक छात्र पर शक होने पर उसकी तलाशी ली गई, छात्र के पास कई पर्चे मिले जिनसे वह नकल कर रहा था इसकी सूचना सीसीएसयू को भेज दी गई | प्राचार्य प्रो नवीन चंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराई जाएगी आंतरिक उड़न दस्ता सतर्क है, किसी छात्र को नकल नहीं करने दिया जाएगा |
[banner id="981"]