(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | गढ़ रोड पर रिलायंस स्मार्ट पॉइंट को सप्लाई देने के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर की घटिया एमसीबी चालू करते समय फट गई | इसमें पटना मुरादपुर बिजलीघर के जेई आनंद कुमार मौर्य और संविदा कर्मचारी दीपक गंभीर रूप से झुलस गए | दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं घटिया ट्रांसफार्मर को लेकर संबंधित कंपनी को पत्र लिखा है |
https://hapurhulchul.com/#google_vignette
स्मार्ट प्वाइंट को सप्लाई देने के लिए (To supply to smart point)
स्मार्ट पॉइंट को सप्लाई देने के लिए 250 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया गया था इन दिनों ट्रांसफार्मर में एमसीबी भी जुड़कर ही आ रही है | बुधवार को ट्रांसफार्मर चालू किया जाना था, लेकिन एमसीबी ने काम नहीं किया अवर अभियंता आनंद कुमार मौर्य इसकी जांच करने पहुंचे जैसे ही एमसीबी को चालू करने का प्रयास किया गया, उसमें जोरदार धमाका हो गया |
ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता को लेकर (Regarding quality of transformer)
आग की लपटे निकलने से जेई और संविदा कर्मचारी दीपक झुलस गया आनन फानन में दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया | जहां उनका उपचार चल रहा है उधर, एसडीओ तृतीय देवेंद्र कुमार ने ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता को लेकर संबंधित कंपनी को पत्र लिखा है | ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया, जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है | संबंधित कंपनी को पत्र लिखा है, और जल्द ही ट्रांसफार्मर की भी बदली कराई जाएगी |
[banner id="981"]