(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | जिले में इस बार 48 हजार मीट्रिक टन गेंहू खरीद का लक्ष्य मिला है लेकिन फसल कटाई न होने से बाजार में अभी गेहूं की आवक शुरू नहीं हुई है इसके बावजूद गेहूं के दामों में उछाल से किसान खुश हैं | जिले में 32 क्रय केंद्रों पर एक मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हुई थी |
https://hapurhulchul.com/#google_vignette
जिले के किसी भी खरीद केंद्र पर (At any purchase center in the district)
लेकिन एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी जिले के किसी भी खरीद केंद्र पर किसान गेहूं लेकर नहीं पहुंचे हैं | इसका कारण फसल तैयार न होना है सरकार की ओर से गेहूं के लिए समर्थन मूल्य 2275 रुपये निर्धारित किया गया है | वहीं बाजार में गेहूं का भाव 2450 पार कर गया है |
बिना किसी परेशानी के (without any trouble)
बाजार में गेहूं का मूल्य अधिक होने से किसान खुश हैं बिना किसी परेशानी के फसल की बिक्री और नकद रुपया मिलने की बात कही जा रही है | सरकारी क्रय केंद्रों पर बिक्री के लिए 950 किसानों ने पंजीकरण करा लिया है लेकिन यह नाकाफी है, बाजार में सरकारी क्रय केंद्रों से अधिक दाम होने पर प्रशासन को लक्ष्य पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा |
फसल कटाई शुरू न होने के कारण (Due to crop harvesting not starting)
जिला विपणन अधिकारी समरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि फसल कटाई शुरू न होने के कारण क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद नहीं हो पाई है | संभवत दस अप्रैल से खरीद शुरू हो सकती है | शासन द्वारा 48 हजार मीट्रिक टन गेंहू खरीद का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है, जिसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा |
[banner id="981"]