(www.hapurhulchul.com) पिलखुवा | मोहल्ला गढ़ी निवासी ओमप्रकाश टांक के छोटे पुत्र मनीष का बोर्ड परीक्षाओं के दौरान कुछ युवकों से विवाद हो गया था बुधवार दोपहर वह घर के बाहर खड़ा था | इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक यहां पहुंचे और उससे गाली गलौज करने लगे | मामला बढ़ता देख मोहल्ले के लोगों के सहयोग से बाइक सवार दो युवकों को पकड़ लिया गया जबकि तीसरा फरार हो गया मोहल्ले के लोगों द्वारा समझाने के बाद दोनों युवकों को भी छोड़ दिया गया |
https://hapurhulchul.com/#google_vignette
अपने साथियों को छुड़ाने के लिए (to rescue his comrades)
आरोप है कि कुछ देर बाद अपने साथियों को छुड़ाने के लिए बाइक पर सवार आठ से 10 युवक हाथ में तमंचा लहराते हुए वहां आए और घर में घुसकर परिवार के सदस्यों से मारपीट शुरू कर दी | जिसमें मंजू देवी, शिवम, मनीष और ओमप्रकाश घायल हो गए | इसी दौरान मौके पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए |
भीड़ देखकर हमलावर अपनी दो बाइक और (Seeing the crowd the attackers took two bikes and)
भीड़ देखकर हमलावर अपनी दो बाइक और एक तमंचा मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है | बाइक और तमंचा भी बरामद कर लिया है | कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है घायलों को अस्पताल भेजा गया है, तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है |