(www.hapurhulchul.com) हापुड़ 13 मार्च 2024 | डा० एन०एन० शुक्ला मुख्य पशुचिकित्साधिकारी दुधारू पशुओं को खुरपका मुंहपका रोग से मुक्त कराने के लिए भारत सरकार के महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एन०ए०डी०सी०पी०) अन्तर्गत जनपद हापुड़ में दिनांक 15.03.2024 से एफ०एम०डी० टीकाकरण अभियान के चतुर्थ चरण का शुभारम्भ होगा |
https://hapurhulchul.com/?p=14536
इसलिए सभी पशुपालकों से (Therefore all cattle farmers)
डा० एन०एन० शुक्ला मुख्य पशुचिकित्साधिकारी हापुड़ ने बताया कि उक्त उक्त योजनान्तर्गत सभी 04 माह से बड़े महिषवंशीय / गौवंशीय पशुओं में टीकाकरण कार्य किया जायेगा इसलिए सभी पशुपालकों से अपील की जाती है कि वे अपने पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए टीकाकरण अवश्य करा लें उक्त अभियान 45 दिन (दिनांक 30.04.2024 तक) चलेगा |
टीकाकरण के समय पशुपालक यह ध्यान (Animal owners should pay attention to this at the time of vaccination)
टीकाकरण हेतु पशुचिकित्साधिकारियों के नेतृत्व में टीम घर-घर जाकर टीकाकरण कार्य करेगी उक्त टीकाकरण का विवरण भारत पशुधन एप्प पर अपलोड किया जायेगा टीकाकरण के समय पशुपालक यह ध्यान रखें कि वैक्सीन की कोल्ड चैन बनी हुई है तथा सही तरीके से रखी गयी है एन०ए०डी०सी०पी० अन्तर्गत इस अभियान के लिए डा० रोहताश कुमार, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, पशुचिकित्सालय सदर हापुड़, नोडल अधिकारी होंगे |
किसी भी जानकारी के लिए (For any information)
जिनका मोबाईल नं०- 7983611256 है अभियान से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक उनके नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकेगा हम सबका एक ही नारा, कोई पशु ना हो बीमार हमारा आओ मिलकर टीका पशुओं को लगवायें, खुरपका-मुँहपका से इन्हे बचाएं |
[banner id="981"]