(www.hapurhulchul.com) हापुड़ 13 मार्च 2024 | मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया है कि सरकार के द्वारा दिनांक 09 मार्च से 23 मार्च, 2024 तक “पोषण पखवाड़ा’ का आयोजन किया जा रहा है | मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा पोषण अभियान का शुभारम्भ बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार हेतु किया गया है पोषण स्तर में सुधार हेतु सही पोषण सम्बन्धी व्यवहार के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनआन्दोलन और सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन आवश्यक है |
जन-आन्दोलन की गति को बनाये रखने हेतु (To maintain the momentum of the mass movement)
इस हेतु पोषण पखवाड़ा प्रत्येक वर्ष माह मार्च में आयोजित किया जाता है पोषण पखवाडा का आयोजन सम्बन्धित विभागों के कन्वर्जेन्स से मनाया जाता है पोषण जागरूकता हेतु जन-आन्दोलन की गति को बनाये रखने हेतु भारत सरकार के निर्देश के क्रम में इस वर्ष भी दिनांक 09-23 मार्च, 2024 तक पोषण पखवाडा आयोजित किया जाना है |
पारम्परिक व स्थानीय आहार प्रथाओं पर (On traditional and local dietary practices)
उन्होने बताया है की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 09 मार्च से 23 मार्च, 2024 तक आयोजित पोषण पखवाड़ा हेतु निम्न तीन मुख्य थीम पोषण भी पढाई भी, पारम्परिक व स्थानीय आहार प्रथाओं पर केन्द्रित पोषण के प्रति संवेदनशीलता पर ध्यान केन्द्रित किया जाना, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य व आई०वाई०सी०एफ० निर्धारित किया गया है |
अन्य थीम को भी कार्यक्रम के अर्न्तगत (Other themes also included in the program)
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पोषा पखवाड़ा, 2024 द्वारा निर्धारित उपरोक्तानुसार मुख्य 03 थीम के अतिरिक्त पोषण सुधार हेतु अन्य थीम को भी कार्यक्रम के अर्न्तगत सम्मिलित किया जा सकता है पोषण सुधार हेतु भारत सरकार द्वारा मिशन लाईफ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जहाँ जनसमुदाय को आगनबाडी केन्द्रों पर वर्षा जल संचयन, स्थानीय खाद्य प्रथाओं तथा आयुष के माध्यम से स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के साथ ही जल संरक्षण हेतु संवेदीकृत करने सम्बन्धी गतिविधियों हेतु प्रोत्साहित किया जा सकता है |
विकास खण्ड व जनपद स्तर पर (At development block and district level)
उन्होने बताया है की पोषण पखवाडा के अर्न्तगत एनीमिया, वॉश तथा डायरिया प्रबंधन सम्बन्धी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाना है पोषण पखवाडा के अन्तर्गत ग्राम, विकास खण्ड व जनपद स्तर पर कन्वर्जेन्स विभागों के समेकित प्रयास से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है दिवसवार आयोजित गतिविधियों की सूचना भारत सरकार द्वारा विकसित जन आन्दोलन पोर्टल पर फीड की जायेंगी, जिस हेतु लॉग-इन आई.डी. एव पासवर्ड आपको पूर्व में प्रेषित किये गये हैं |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
मार्च, 2024 की सफलता हेतु जनपद में (In the district for the success of March, 2024)
पोषण पखवाडा, मार्च, 2024 की सफलता हेतु जनपद में मास मीडिया, आउटडोर मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया का व्यापक स्तर पर प्रयोग किया जाय पोषण पखवाडा के आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के लिए सुझावात्मक एवं गतिविधि कैलेण्डर प्रेषित है अतः अपने कुशल नेतृत्व में समस्त कन्वर्जेन्स विभागों के समेकित प्रयास से दिनांक 09 मार्च 2024 से 23 मार्च, 2024 के मध्य पोषण पखवाड़ा का सफल आयोजन कराना सुनिश्चित करें समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी गतिविधियों को अपनी परियोजना के केन्द्रों पर आयोजित कराते हुए भारत सरकार द्वारा विकसित जनआंदोलन पोर्टल पर दैनिक आधार पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे |