(www.hapurhulchu.com) हापुड़ 13 मार्च 2024 | लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के उद्देश्य से जिला अधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल तथा सहनोडल अधिकारियों को अपने कर्तव्य का ठीक ढंग से निर्वहन करने के निर्देश दिए |
https://hapurhulchul.com/?p=14531
अन्य व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा की (reviewed other arrangements point by point)
जिलाधिकारी ने कार्मिक प्रशिक्षण, लेखा सामग्री, मतपत्र, यातायात, स्वीप कार्यक्रम, कानून व्यवस्था, डाक मत पत्र, फर्नीचर, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी, चिकित्सा तथा अन्य व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा की उन्होंने कहा कि कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए माक रुम बनाने के निर्देश दिए |
उन्होंने कहा कि कार्मिकों का (He said that the personnel)
उन्होंने कहा कि माक रुम से कार्मिकों को चुनाव के समय का वास्तविक अनुभव प्राप्त होगा अतः उन्होंने कहा कि कार्मिकों का जितना बेहतर प्रशिक्षण होगा वह चुनाव उतनी आसानी से ही संपन्न कराएंगे जिलाधिकारी ने कहा की स्टेशनरी के सैंपल को जांच कर अवगत कराने के निर्देश दिये |
उन्होने एआरटीओ से चुनाव के दौरान (During the elections from ARTO)
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये की निर्धारित मात्रा मे लेखा सामग्री होनी चाहिए उन्होने एआरटीओ से चुनाव के दौरान वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था करने की निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम तथा वीवीपैट मूवमेंट राजपत्रित अधिकारी के संरक्षण में ही किया जाना सुनिश्चित किया जाए |
जिलाधिकारी ने स्वीप कार्यक्रमों के तहत (District Magistrate under sweep programs)
इसके अलावा ईवीएम तथा वीवीपैट किसी भी कीमत पर प्राइवेट वाहन में ना भेजा जाये साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए की ईवीएम तथा वीवीपैट का मूवमेंट लिखित आदेश के साथ हो जिलाधिकारी ने स्वीप कार्यक्रमों के तहत मुख्य विकास अधिकारी से जनपद के फर्स्ट वोटर, ट्रांसजेंडर तथा दिव्यांग को मतदान हेतु डिजाइन पोस्टकार्ड भेजने के निर्देश दिया |
उन्होने कहा की सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट (He said that all sector magistrates)
जिससे ये लोग मतदान के लिये प्रेरित हो तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिले उन्होने कहा की सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की ट्रेनिंग कर लें साथ ही निर्वाचन में फर्नीचर, टेंट व्यवस्था में लाइटिंग और पंखे की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए इसके अलावा जिन-जिन स्थानों पर वीडियोग्राफी तथा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं |
जिला अधिकारी ने सभी अधिकारियों से (The District Officer asked all the officials)
उन्हें निर्धारित अवधि मे ही लगाकर चेक कर लिया जाए जिला अधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपने अधीनस्थों को चुनाव होने तक विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश देने की निर्देश दिए बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक वर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 संदीप कुमार, सम्भागिय परिवहन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, खनन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे |
[banner id="981"]