हापुङ-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में अभी तक कुल लगभग रु० 85 करोड़ की आय प्राप्त की
Hapur-Pilkhuwa Development Authority has so far received a total income
of about Rs 85 crore in the financial year 2023-24
हापुङ-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में अभी तक कुल लगभग रु० 85 करोड़ की आय प्राप्त कर ली गई है, जबकि वित्तीय वर्ष पूरा होने में अभी लगभग 03 माह का समय अवशेष है तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 पूर्ण होने तक वित्तीय वर्ष 2022-23 के सापेक्ष कहीं अधिक आय प्राप्त होने की सम्भावना है। ज्ञातव्य हो कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह दिसम्बर 2022 तक रू0 77.25 करोड़ तथा पूरे वित्तीय वर्ष 2022-23 में रु० 10367 करोड़ की आय प्राधिकरण को प्राप्त हुई थी।
उल्लेखनीय है कि हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण में डॉ० नितिन गौढ़, उपाध्यक्ष महोदय द्वारा अपने पद का कार्यभार माह सितम्बर 2023 में ग्रहण किया गया था तथा माह सितम्बर 2023 तक वित्तीय वर्ष 2023-24 में 06 महीने में प्राधिकरण को मात्र लगभग रू0 27 करोड़ की आय प्राप्त हुई थी. जबकि माह अक्टूबर से दिसम्बर 2023 तक 03 महीने की अल्प अवधि में लगभग रू0 59 करोड की आय प्राधिकरण द्वारा अर्जित की गई है।
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त प्राधिकरण की कार्य योजनाओं को उ० प्र० शासन की इच्छा के अनुरूप तीव्र एवं प्रभावी संचालन सुनिश्चित कराया गया। प्राधिकरण की योजनाओं में कई वर्षों से अनिस्तारित सम्पत्तियों का ई-नीलामी के माध्यम से विकय समुचित प्रचार-प्रसार के साथ प्रारम्भ कराया गया, जिससे प्राधिकरण की आय में वृद्धि हुई है। साथ ही प्राधिकरण विकास क्षेत्र में अनाधिकृत कालोनाईजेशन व अनाधिकृत निर्माणो पर प्रभावी रोक लगाई गई, जिससे मानचित्र और शमन के मद में भी आय में वृद्धि हुई है।
[banner id="981"]