जे. ऍम. एस. ग्रुप हापुड़ के तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के द्वितीय दिन का उद्धघाटन
J.m S. Inauguration of the second day of the two-day national
conference under the aegis of Group Hapur.
हापुड़ – स्थानीय जे. ऍम. एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन हापुड़ के तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के द्वितीय दिन का उद्धघाटन एवं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का समापन दिनांक 6 जनवरी 2024 को जे. ऍम.एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन हापुड़ के माननीय फाउंडर चेयरमैन श्री राकेश सिंघल जी, वाईस चेयरमैन डॉ० हिमांशु सिंघल, माननीय मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल, जे. ऍम एस. ग्रुप के प्राचार्य डॉ० धीरज सैनी एवं कॉन्फ्रेंस संयोजक गौरव त्यागी आदि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
सञ्चालन के लिए सभी को हार्दिक बधाई
उद्धघाटन के प्रथम सत्र में संस्थान के चेयरमैन श्री राकेश सिंघल जी का संस्थान में पधारने पर आभार प्रकट किया। मंचासीन सभी अतिथियों तथा प्रथम दिवस के सञ्चालन के लिए सभी को हार्दिक बधाई भी दी। कॉन्फ्रेंस के चैयरमेन व् जे. ऍम.एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के महानिदेशक प्रो० (डॉ०) सुभाष गौतम ने जानकारी देते हुए बताया की विभिन्न राज्यों से प्राध्यापकों व् शोधार्थियों ने कॉन्फ्रेंस सोविनियर में प्रकाशित होने के लिए अपने अपने एब्स्ट्रेक्ट भेजे थे। तथा कल दिनांक 5 जनवरी 2024 को द्वितीय सत्र में शोध पत्रों का प्रतिभागियों ने वाचन किया।
राकेश सिंघल जी ने अध्यक्षता
कॉन्फ्रेंस के प्रथम सत्र में संस्थान के चेयरमैन श्री राकेश सिंघल जी ने अध्यक्षता करते हुए अपने भाषण में सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किय। संस्थान के वाईस चेयरमैन डॉ० हिमांशु सिंघल, माननीय मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल, जी ने कॉन्फ्रेंस में आये सभी विद्वान प्रोफेसरस, डीन, विभागाध्यक्षो की गरिमामय उपस्थिति को सभी प्रतिभागियों एवं संस्थान के लिए अति महत्वपूर्ण बताया।
संसथान के वाईस चेयरमैन डॉ० हिमांशु सिंघल ने दूर-दराज से आये सभी अथितियो एवं प्रतिभागियों का संसथान में स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कॉन्फ्रेंस की महत्ता पर प्रकाश डाला और आज के अति आधुनिक युग में कॉन्फ्रेंस को सभी प्रतिभागियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया।
मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल ने संसथान
तथा साथ ही संसथान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल ने संसथान की विगत वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए संसथान के डायरेक्टर प्रो० (डॉ०) सुभाष गौतम के दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के सम्पन पर सभी को हार्दिक शुभकामनाए दी और कहा की संसथान प्रत्येक अकादमिक गतिविधियों को सुचारु रूप से करने के लिए हमेशा प्राध्यापकों की हर मदद के लिए तत्पर रहता है
[banner id="981"]