Hapur News-सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने तहसील गढ़ में शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय करने के दिए निर्देश
Hapur News-On Total Solution Day, the District Magistrate
gave instructions for quality and timely disposal of
complaints in Tehsil Garh
हापुड़ जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने तहसील गढ़ में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय करने के निर्देश दिए।
गढ़ तहसील सभागर में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने उप जिलाधिकारी गढ़ एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया।
अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर मुआयना करने के पश्चात गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने तथा क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने हेतु अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये। समाधान दिवस में प्राप्त 49 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 06 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत दी गई।
शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश
समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0, तहसील दिवस तथा अन्य किसी माध्यम प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण समय एवं गुणवत्तपूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाधान दिवस के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समय करने के निर्देश दिए, अन्यथा की दशा में विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
अधिकारियों को आगाह किया
जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के निस्तारण में कोताही न बरतने के लिये अधिकारियों को आगाह किया और कहा कि लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने के लिये अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने प्राप्त सभी प्रार्थनापत्रों को अधिकारियों को संदर्भित कर गुणवत्ता सहित ससमय निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुॅचाने हेतु कडे़ निर्देश दिये।
इस अवसर पर सी0ओ0, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, तहसीलदार गढ़, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।