सिंभावली पुलिस ने किया चौकीदार हत्याकांड का खुलासा
Simbhaoli police revealed the watchman murder case
सिंभावली थाना पुलिस ने ग्राम वैठ में बकरा फार्म हाउस पर हुई चौकीदार हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक उसकी पत्नी पर गंदी निगाह रखता था। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त छुरी, दो बैट्री बरामद की है।
25 सितंबर को गांव वैट के बकरा फार्म में बक्सर निवासी अजीत चौधरी उर्फ शैकी का खून से लथपथ शव पड़ा मिला था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के भाई सचिन चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
इस हत्याकांड के आरोपी मूलरूप से जिला गोरखपुर के थाना बेलीपुर के गांव बलुईगाड़ा, हाल पता धोबी वाला मोहल्ला बक्सर निवासी को गिरफ्तार किया है
चार वर्षों से गांव बक्सर में पत्नी के साथ रह रहा था
निशानदही पर हत्या में प्रयुक्त छुरी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गोरखपुर का रहने वाला है
वह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। लेकिन पिछले दो माह से मृतक भी मछली पालन के सामने बने बकरा फार्म पर चौकीदार के रूप में नौकरी करने लगा था।
पत्नी पर रखता था बुरी नजर इसलिए मार डाला- हत्यारोपी
आरोपी के अनुसार मृतक पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी पर बुरी नजर रख रहा था और पत्नी के संपर्क में आने लगा था।
इसी बात से नाराज होकर मंगलवार को छूरी लेकर फार्म पर पहुंचकर शैंकी पर हमला कर हत्या कर दी।
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
[banner id="981"]