अवैध पटाखों का जखीरा ले जा रहे दो गिरफ्तार
Two arrested carrying a cache of illegal firecrackers
दीपावली नजदीक आते ही अवैध ढंग से पटाखा सप्लाई होना शुरू हो गया है। रविवार को चेकिंग के दौरान हाफिजपुर पुलिस ने गांव अकड़ौली के पास से पिकअप में पटाखों का जखीरा लेकर जा रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पिकअप पटाखों के 40 कार्टून बरामद हुए हैं। इन पटाखों की कीमत करीब तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद ने बताया कि रविवार को वह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में | चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस गांव अकड़ौली के पास पुलिस कोएक संदिग्ध पिकअप आता दिखाई दिया।
पुलिस को देखकर चालक ने रफ्तार बढ़ाकर मौके से फरार होने का प्रयास किया लेकिन, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कैंटर को रोक लिया। पिकअप सवार दोनों लोगों को दोबचकर पुलिस ने छानबीन की। तलाशी के दौरान पिकअप से 40 कार्टून पटाखे बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपित जिला मेरठ के दौराला का शाहनजर व जिला बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के पीर मोहल्ला का नाजिम है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह हापुड़ शहर में एक व्यक्ति से पटाखों का जखीरा लेकर बुलंदशहर जा रहे थे।
पुलिस उस व्यक्ति की भी तलाश कर रही है। जिसने उन्हें पटाखे सप्लाई किए थे। दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="981"]