झूठी शान की खातिर जलाई गई युवती की मौत
Death of a girl who was burnt for false honour.
हापुड़ में बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नवादा खुर्द में 6 दिन पूर्व झुलसी हुई युवती ने दम तोड़ दिया। दरअसल युवती को मां और भाई ने झूठी शान की खातिर गला रेतकर व पेट्रोल छिड़क कर जला दिया था।
इस घटना में युवती गंभीर रूप से जल गई थी। उसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस इस मामले में मां और भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की पुत्री काफी दिनों से बीमार चल रही थी। जिसका उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा था।
सेहत में कोई सुधार न होने पर भाई और मां गढ़मुक्तेश्वर नगर में स्थित एक हॉस्पिटल में पहुंचे। जहां परिजनों को डॉक्टरों ने बताया कि युवती गर्भवती है। उसके बाद परिजन बाइक पर लेकर उसे घर के लिए निकल गए।
इस दौरान परिजन एक गांव के जंगल में युवती को लेकर बाइक से पहुंचे। भाई ने बाइक में रखे ब्लेड से बहन के गले को रेतकर लहूलुहान कर दिया
जबकि भाई ने मां के सहयोग से बहन के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा दी। चीख पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था, जबकि मां और बेटे को गिरफ्तार कर लिया था।
थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि युवती गम्भीर अवस्था में झुलसी हुई थी। जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।