
हापुड़।
जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में रविवार को एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर वीर यूथ क्लब के संस्थापक युद्धवीर सिंह, समाजसेवी अंकुर गर्ग, अनिल गोयल और विकास गोयल के सहयोग से संपन्न हुआ।
शिविर में “वेदांता नेत्रालय” (गाजियाबाद-हापुड़) की विशेषज्ञ टीम द्वारा आधुनिक मशीनों से निकट दृष्टि दोष, दूर दृष्टि दोष, आंखों की एलर्जी और मोतियाबिंद जैसी समस्याओं की जांच की गई। शिविर में सिंभावली मिल, सिंभावली, सिखेड़ा, खुडलियां समेत आसपास के गांवों से सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया।
समाजसेवी अंकुर गर्ग ने शिविर की पूरी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने मरीजों के लिए शीतल जल और डॉक्टरों व स्टाफ के लिए चाय और भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की। अंकुर गर्ग ने बताया कि भविष्य में होने वाले नेत्र शिविरों में दवाओं की मुफ्त व्यवस्था भी की जाएगी।
शिविर के समापन पर आए डॉक्टर्स, स्टाफ और उपस्थित लोगों ने आयोजकों का आभार जताया और इस प्रयास को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।