
Hapur News- कक्षा पांच की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पिलखुवा। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी छात्रा के साथ नाबालिग ने रजवाहा स्थित कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी, जिसमें बताया कि उनकी पुत्री एक स्कूल में कक्षा पांचवीं में पढ़ती है। 25 अप्रैल की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली तो गांव का रहने वाला नाबालिग पुत्री को रास्ते में मिला। उसे रोककर जबरदस्ती करके गांव खेड़ा के रजवाहा स्थित कमरे में लेकर गया ओर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को भी बताने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।




