बघिर कल्याण संस्था हापुड़ ने मनाया संस्था का 11 वां स्थापना दिवस
Baghir Kalyan Sanstha, Hapur celebrated the 11th foundation day of the organization.
हापुड़। 2 अक्टूबर 2023दिन सोमवार को बघिर कल्याण संस्था हापुड़ ने संस्था का 11 वां स्थापना दिवस एसएसवी डिग्री कांग्रेस में मनाया।
इस दौरान डिसेबल्ड हेल्पलाइन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास शर्मा मुख्य वक्ता और संरक्षक के रूप में एवं विकलांग जन कल्याण सेवा समिति के सचिव व दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य भागीरथ उर्फ भरत लाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
विकलांग जन कल्याण सेवा समिति के सदस्य भागीरथ शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी
और कहा कि आज पूरा देश सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154 वीं जयंती मना रहा हैं। उन्होंने कहा कि बापू ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आजादी का बिगुल फूंका था और आज बापू के संघर्ष का ही परिणाम हैं
जिस कारण आज हम लोग आजादी से अपना जीवन जी रहे हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी को भी संस्था के पदाधिकारियों ने याद किया और उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
दिव्यांग जनों के साथ साथ बघिर समाज भी आगे बढ़े। समाज में उनकी अपनी खुद की पहचान हो और समाज में खुद को मजबूत करने के लिए सरकार कड़ा से कड़ा कदम उठाएं।
इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें पुष्प भेंट किया।
बघिर संस्था की महासचिव मनीषा पवार ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं बघिरों को मुख्य वक्ताओं की कही बातों को बघिरो की भाषा में अनुवाद के जरिए समझाया।
इस दौरान रितेश गोयल, प्रदीप कुमार, कंचन, सुबोध शास्त्री, सुरेंद्र, गौरव गर्ग, अंकुर अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहें !
[banner id="981"]