
बिना इंटरनेट के भी झट से ट्रांसफर होगा पैसा, जानिए कैसे करेगा काम
Money will be transferred instantly even without internet, know how it will work
नई दिल्ली. देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है
किसी को पैसे भेजना हो तो पहले बैंकों के चक्कर काटना पड़ता था अब आप किसी भी फोनपे, भीम पेटीएम जैसे किसी भी यूपीआई ऐप के जरिए ये काम घर बैठे कर सकते हैं
तो भी आप यूपीआई के जरिए पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं हाल ही में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने यूपीआई लाइट एक्स नामक एक नया फीचर लॉन्च किया है
आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में यूपीआई लाइट एक्स फीचर को पेश किया गया था यह फीचर नियर फील्ड कम्युनिकेशन सपोर्ट के साथ काम करता है
UPI Lite X: भीम ऐप पर कैसे सेट करें?
‘UPI Lite X का फीचर भीम ऐप पर लाइव हो चुका है. इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स को NFC सपोर्ट वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन की जरूरत होगी
यह फीचर आईफोन के साथ कम्पैटिबल नहीं हैं
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सेंडर और रिसीवर दोनों के पास BHIM ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए इसके अलावा सेंडर और रिसीवर दोनों के पास एनएफसी सपोर्ट वाले एंड्रॉयड डिवाइस होने चाहिए
भीम ऐप खोलें और ‘UPI Lite X Balance’ मेनू पर जाएं.
‘Enable’ बटन पर टैप करेंऑफलाइन ट्रांजैक्शन की अनुमति देने के लिए टिकबॉक्स को टॉगल करें और फिर ‘Enable Now’ पर टैप करें
ऐप आपको अपने UPI Lite wallet में फंड जोड़ने के लिए संकेत देगा. रकम दर्ज करें
‘Enable UPI Lite X’ बटन पर क्लिक करें
UPI से अगस्त में हुए 10 अरब से ज्यादा ट्रांजैक्शन
यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन का आंकड़ा अगस्त में 10 अरब को पार कर गया हाल ही में एनपीसीआई ने यह जानकारी दी थी
[banner id="981"]