हापुड़ निवासी से हेलीकॉप्टर से केदारनाथ की यात्रा के नाम पर ठगी
Hapur resident youth cheated in the name of traveling to Kedarnath by helicopter
फोन पर आए संदेश के आधार पर बिना जांच पड़ताल कराए केदारनाथ के हेलीकॉप्टर के टिकट बुक करना महिला को महंगा पड़ गया।
साइबर ठगों ने महिला से 36732 रुपये ठग लिए। पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
मेरठ रोड स्थित योगे कॉलोनी निवासी श्वेता जैन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके मोबाइल फोन पर हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराने के लिए संदेश आते रहते थे
दस अप्रैल की रात उन्होंने ऐसे ही एक नंबर पर राजेश नामक व्यक्ति से बात की। उसने हेलीकॉप्टर बुकिंग की पूरी प्रक्रिया के साथ किराया आदि बताया।
उसके झांसे में आने पर उन्होंने हेलीकॉप्टर से मेरठ से केदारनाथ के लिए बुकिंग कराई। जिसमें उसने विमला देवी के नाम से टिकट बुक कराते हुए 36732 रुपये ऑनलाइन जमा कराने के लिए कहा।
उन्होंने अपनी पुत्री से ऑनलाइन धनराशि जमा करा दी।
उसके बाद उन्होंने राजेश नामक व्यक्ति से टिकट मांगे तो उसने थोड़ी देर में भेजने का बहाना बनाया और अपना फोन बंद कर लिया।