कांग्रेस कार्यालय पर बाबू जगजीवन राम जी की 37वी पुण्यतिथि पर गोष्ठी आयोजन
बुलंदशहर | भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की 37 वी पुण्यतिथि के अवसर पर जिला काग्रेस कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अधयक्षता जिलाध्यक्ष ठाकुर राकेश भाटी जी ने की व संचालन मनीष चतुर्वेदी (एडवोकेट) ने किया सभा में जिलाध्यक्ष ठाकुर राकेश भाटी ने कहा |
बाबू जगजीवन जी एक महान स्वतंत्रता सेनानी ने उन्होंने अपने जीवन की क ई साल जेल में वितायी और आजीवन काग्रेस में रहकर जन सेवा की सभा में प्रमुख रूप से–चौधरी नरेंद्र सिंह, युवा जिलाध्यक्ष जियाउरहमान, मनीष चतुर्वेदी, किशन सिंह चौधरी, श्रिशी गौतम, इन्जीनियर रवि लोधी मुईन खान, रहमत राणा, सुशील शर्मा, उपाध्याय जी, सुरेश खटीक आदि मौजूद रहे।