दरोगा ने पीड़ित से धारा बदलने के एवज में गर्मी का हवाला देते हुए की फ्रिज की मांग
यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी में एक दरोगा का अजब-गजब कारनामा देखने को मिला है। आरोप है कि दरोगा ने पीड़ित से धारा बदलने के एवज में भीषण गर्मी का हवाला देते हुए फ्रिज की मांग कर डाली। पीड़ित अपनी गरीबी के चलते पैसे न होने पर फाइनेंस कराकर किस्तों में फ्रीज लेकर चौकी पहुंचा। चौकी पहुंचे फ्रीज का वीडियो वायरल होने से अफरा तफरी मच गई।
307 की धारा को हटवाने के लिए
जानकारी के मुताबिक थाना सदर कोतवाली की एलआरपी पुलिस चौकी क्षेत्र के पिपरिया गांव के रहने वाले नितिन वर्मा के खिलाफ पड़ोस में ही रहने वाले कुछ लोगों ने धारा 147,504, 307 में मुकदमा पंजीकृत कराया था। बताया गया कि मुकदमा दर्ज कराने वालों के व्यक्ति के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। जिसके चलते 307 जैसी गंभीर धारा में पुलिस ने मुकदमा लिख लिया। उसी 307 की धारा को हटवाने के लिए जब पीड़ित नितिन वर्मा ने मुकदमे के जांच अधिकारी चौकी इंचार्ज से संपर्क किया और धारा 307 धारा को हटाने का अनुरोध किया।
[banner id="981"]