
गाजियाबाद में मारपीट के मामले में पिलखुवा निवासी महिला पर FIR, पति ने लगाया हमला कराने का आरोप
गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र स्थित हीरालाल अस्पताल में एक मारपीट की घटना के बाद जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र की रहने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी महिला के पति अर्पित गर्ग, जो गोल्फ लिंक सोसाइटी, गाजियाबाद के निवासी हैं, ने अपनी पत्नी मानसी और उसके परिवार पर हमला करने का आरोप लगाया है।
क्या है मामला?
पीड़ित अर्पित गर्ग ने पुलिस को बताया कि वह अपनी महिला मित्र, जिसने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है, से मिलने और आर्थिक सहायता देने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने महिला को दो लाख रुपये नकद और कपड़े दिए।
इसी दौरान, उनकी पत्नी मानसी, जो पिलखुवा किशनगंज की निवासी हैं, अपने परिजनों शिवम, प्रमोद, शिवकुमार, शिखर और पांच अज्ञात लोगों के साथ मौके पर पहुंचीं। अर्पित का आरोप है कि इन लोगों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
FIR दर्ज, जांच जारी
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित अर्पित की शिकायत पर कविनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल मामले की जांच जारी है, और पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।
[banner id="981"]