
फर्जी आधार से बने लोकल पास हुए निरस्त, टोल टैक्स चोरी पर सख्ती
जनपद हापुड़ के पिलखुवा टोल प्लाजा पर फर्जी आधार कार्ड के जरिए बने लोकल पासों को निरस्त कर दिया गया है। प्रशासनिक जांच में रोजाना 15 से 20 फर्जी आधार कार्ड पकड़े जा रहे हैं जिनके जरिए टोल टैक्स चोरी की जा रही थी।
प्रोजेक्ट हेड अमित सिंह ने बताया कि गलत पते और पहचान पत्र के माध्यम से लोकल पास बनवाए जा रहे थे, जिनका उपयोग टोल से मुफ्त निकलने के लिए किया जा रहा था। अब तक सैकड़ों पासों की जांच की जा चुकी है और सभी संदिग्ध लोकल पास रद्द किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह टोल टैक्स चोरी की सुनियोजित कोशिश थी, जिसमें कुछ बिचौलिए भी सक्रिय हो सकते हैं। टोल प्रबंधन ने इस पर सख्ती बरतते हुए फर्जी दस्तावेज़ों को खंगालना शुरू कर दिया है और आगे इस तरह की धांधली पर निगरानी और तेज की जाएगी।
[banner id="981"]