
Hapur news -घर में घुसकर हमला करने के मामले में पिता व दो बेटों पर मुकदमा
हापुड़: जनपद के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर घातक हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता और उसके दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना 14 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे की है। पीड़ित धर्मवीर के अनुसार, उनके पड़ोसी बबली, और उसके पुत्र अजय व राजा हाथों में धारदार हथियार लेकर जबरन उनके घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनों ने उन पर हमला कर दिया।
धर्मवीर ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
[banner id="981"]