
Hapur news -मासूम गलती पर दरिंदगी, नर्सरी की बच्ची को प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीटा
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के आलमनगर गांव से आई यह खबर आपको झकझोर देगी। एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली महज पांच साल की नर्सरी छात्रा मानवी को, कक्षा में शौच कर देने पर स्कूल की प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीट दिया। पिटाई के बाद बच्ची की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे मेरठ रेफर करना पड़ा।
घटना गुरुवार सुबह की है। बच्ची के पिता सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि जैसे ही बच्ची से कक्षा में शौच हो गई, प्रिंसिपल आगबबूला हो उठीं और मासूम को पीट-पीटकर बेहोश कर दिया। पहले हापुड़ के अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत बिगड़ने पर मेरठ रेफर कर दिया गया।
बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।
परिजनों ने थाना बहादुरगढ़ में स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है और स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है।
क्या एक मासूम से हुई नैसर्गिक गलती की इतनी बड़ी सज़ा हो सकती है? यह सवाल अब समाज और सिस्टम दोनों से पूछा जा रहा है।
[banner id="981"]