
Hapur News-लोहे का कबाड़ गलाने की फैक्टरी में लगी आग
हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी फेज-3 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोहे का कबाड़ गलाने वाली एक फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई। घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे की है। आग एमएवी स्टील प्राइवेट लिमिटेड में लगी, जहां लोहे के पुराने फ्रिज व अन्य कबाड़ को गलाकर सिल्ली तैयार की जाती है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धुएं का घना गुबार आसमान तक पहुंचा और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। फैक्टरी में काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। शोर मचने पर अन्य कर्मचारी भी बाहर आ गए।
दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद पिलखुवा से भी एक यूनिट बुलाई गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फैक्टरी में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका था।
[banner id="981"]