
Hapur news -घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या, आरोपी पति ने 112 डायल कर खुद किया सरेंडर
हापुड़ के थाना कोतवाली क्षेत्र के रफीक नगर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गुरुवार देर रात पति-पत्नी के विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया, जब पति राशिद ने गला दबाकर पत्नी नाजमा की हत्या कर दी। हत्या के तुरंत बाद आरोपी ने पुलिस को खुद 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी और मौके पर ही सरेंडर कर दिया।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, 14 साल पहले बुलंदशहर की नाजरीन उर्फ नाजमा का निकाह रफीक नगर निवासी राशिद से हुआ था, जो लोहे के जाली गेट बनाने का काम करता है। घटना के समय बच्चों समेत पूरा परिवार घर में ही था।
मृतका के तीन मासूम बच्चे — 9 वर्षीय समद, 7 वर्षीय शिफा और 8 महीने का अयान — मां की मौत से बेसहारा हो गए हैं। मोहल्ले और परिवार में गम और स्तब्धता का माहौल है।
[banner id="981"]