
जनपद हापुड़ में विधायक निधि से होंगे करोड़ों के विकास कार्य
Development work worth crores will be done from MLA fund in Hapur district
जनपद हापुड़ में विधायक निधि से होंगे करोड़ों के विकास कार्य
बीत रहे वित्तीय वर्ष 2024-25 में हापुड़ विधायक व घौताना विधायक की
विधायक निधि से हापुड़ व घौलाना विधानसभा क्षेत्र के शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य कराए जाएंगे। ऐसे विकास कार्यों की संख्या 67 है जिन पर करीब चार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
हापुड़ विधायक निधि से गांव मलकपुर, छज्नुपुरा, काकोड़ी, खड़खड़ी, हापुड़ पक्काबाग, मंसूरपुर, असौड़ा, होशियारपुर गढ़ी, बाबूगढ़, मीरपुर कलां, अपादनगर, तुखराड़ा, सांवी, ततारपुर, भडंगपुर, घुंघराला, काठी खेड़ा आदि है, जहां सीसी रोठ का निर्माण होगा।
घोताना विधायक निधि से सरावा, जटपुरा, जादौन, लालपुर, भावा, दादरी, छिजारसी, पिलखुवा, खेड़ा, घौलाना, नगता काशी, पारपा, भूड़िया, सपनावत, कपूरपुर, सुखदेवपुर, शौलाना, लाखन, जादोपुर, नगौला आधि में विकास कार्य होंगे।
[banner id="981"]