गर्व के पल ……
एएसपी को उत्कृष्ट कार्यों करने पर मिला प्रमोशन, मां और पत्नी ने लगाए स्टार
प्रवीण शर्मा
हापुड़— एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने अपनी माँ कमला देवी अग्रवाल व पत्नी मधुरिमा अग्रवाल से स्टार लगवा कर प्रोन्नति की खुशियां परिवार के लागों से संझा कर बधाई पाई। वर्ष 1999 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं राजकुमार अग्रवाल ने अपनी नौकरी की शुरूआत जनपद झाँसी से पुलिस उपाधीक्षक के पद के रूप में की जिसके बाद जनपद जालौन,बरेली व लखनऊ में क्षेत्राधिकारी के रूप में कार्य किया,सीएम सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ जीआरपी रेलवे पुलिस एवं पीएसी में भी उन्होंने उत्कृष्ट कार्यों से अपनी पहचान बनाई। जनपद कानपुर नगर में एसपी सिटी व बरेली में एसपी ग्रामीण के रूप में भी लंबे समय तक रहे। सरकार ने उनके उनके उत्कृष्ट कार्यों के चलते सेलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति देकर सम्मानित किया।
दरअसल, एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बरेली में तैनाती के दौरान शहर में हुए दंगे के दौरान उनकी कार्यकुशलता,नेतृत्व क्षमता और पब्लिक से दोस्ताना व्यवहार का उच्चधिकारियों ने भी लोहा माना। तनावपूर्ण माहौल और कई बड़े मामलों को अपनी कार्यकुशता से शांतिपूर्ण तरीके से निस्तारण करने में भी महारत हासिल प्राप्त है। अपने मजबूत सूचना तंत्र के चलते मादक पदार्थ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करने और उनकी करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त करने का श्रय बरेली वासियों द्वारा एएसपी राजकुमार अग्रवाल व उनकी टीम को आज भी दिया जाता है।
[banner id="981"]