(www.hapurhulchul.com) उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में रहने वाली एक छात्रा ने मेडिकल एंट्रेन्स के एग्जाम को लेकर लापरवाही और झोल झाल का आरोप लगाया है | दरहसल छात्रा का कहना है कि जब मेडिकल एंट्रेन्स का रिजल्ट आया तब उसने जब रिजल्ट चेक किया तो उस दौरान उसकी रेंक आल इंडिया 68 वी रेंक थी | जब उसने तीन दिन बाद रिजल्ट दुबारा चेक किया तब उसकी रेंक 18 लाख के करीब रिजल्ट में दिखाई दी | पहली बार जब उसने 68 वी रेंक देखी तो उसका और उसके घर वालो का ख़ुशी का ठिकाना नहीं था | लेकिन तीन दिन बाद उसकी रेंक बदलने पर उसका और उसके घर वालो के अरमानो पर पानी फीर गया | फिर जब उसके घर वालो ने NEET पोर्टल व हेल्पलाइन नंबर पर कंप्लेंट दर्ज करने का प्रयास किया तब उन्हें कोई भी जवाब नहीं मिला | हलाकि रिजल्ट में बदलाव किस कारण हुआ है यह अभी स्पस्ट नहीं है |
सवांददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट