(www.hapurhulchul.com) बुलन्दशहर | पेशाब करने पर नाराज़ हुए युवक ने साथियों के संग की युवक की निर्मम हत्या | मृतक राहुल ने आरोपी पर किया था पेशाब, इससे आहत आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ कर दिया राहुल का कत्ल मृतक और हत्यारोपी दोस्त शराब पीकर बुलन्दशहर से लौट रहे थे अपने गाँव रास्ते में सारे दोस्त कार से पेशाब करने उतरे, इसी दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर कर दिया पेशाब |
https://hapurhulchul.com/?p=17567
पुलिस ने चार आरोपियों को (Police arrested four accused)
आरोपी ने घर पहुंचकर मृतक युवक के मुंह पर नुकीले हथियार से अनगिनत वार कर की हत्या | पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मोर्चरी पुलिस ने चार आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, मुख्य आरोपी बताया जा रहा है फरार सिकदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव स्रायघासी का मामला |
[banner id="981"]