(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ के 22 छात्रों ने नीट परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है | स्कूलों के स्टॉफ ने उत्तीर्ण छात्रों को बधाईयां दी हैं | दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ की प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने बताया कि नीट परीक्षा में दीवान पब्लिक स्कूल से इसी वर्ष इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाले 14 छात्रों ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है |
छात्रों ने कितने पर्सेन्ट प्राप्त किये (What percentage did the students get?)
इनमें सुजा अशरफ ने 99.39, ख्याति कंसल ने 90.08, आरूष कुमार ने 90.03, दक्ष जैन ने 89.76, खुशी कौशिक ने 84.19, प्राची कौशिक ने 77.64, अंशुमन ने 76.76, आयुषी सैनी ने 74.71, पारखी माहेश्वरी ने 71.07, निहारिका वर्मा ने 70.28, मानवी त्यागी ने 61.83, यशवी चौधरी ने 59.47, प्रगति मिश्रा ने 51.23 और चरित्र मीना ने 50.25 पर्सेन्ट प्राप्त किए हैं | इसी वर्ष छात्रों द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा बेहतर अंकों के साथ उत्तीर्ण की गई है | विद्यालय के डायरेक्टर एचएम राउत और प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है |
https://hapurhulchul.com/?p=17572
सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय के आठ छात्रो को बधाई दी (Congratulations to eight students of Saraswati Bal Mandir School)
सरस्वती बाल मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हापुड़ के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय के आठ छात्र शुभम शर्मा, हर्ष देवा, दिव्यांश वर्मा, परिवेश भारत, देव अहलावत, प्रियांशु अग्रवाल, मुकुल कुमार, मनीष ने नीट परीक्षा अच्छी रैंक उत्तीर्ण की है | छात्रों की शानदार उपलब्धि पर शिशु एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय कृपाल गर्ग, प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजेंद्र माहेश्वरी, प्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल, स्वाति गर्ग, पूनम अग्रवाल, रविंद्र माहेश्वरी, हरीश मित्तल, विजय कृषक, नरेश गर्ग, पदम चंद गर्ग, त्रिलोक चंद, रामशरण कौशल, शरद गुप्ता, डॉ सौरभ गोयल, संदीप जिंदल, सचिन एसएम, कपिल एसएम ने बधाईयां दीं है |
सवांददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट