(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी महोदय के निर्देसानुसार, बाल कल्याण समिति हापुड़ की टीम द्वारा राजकीय बालिका गृह गौतमबुद्ध नगर का निरीक्षण किया गया जिसमें जनपद हापुड़ से आवासित 06 बालिकाओं की काउंसलिंग एवं उनका रखरखाव के संबंध में जानकारी ली गई | साथ ही जो बालिकाएं अपने परिजनों के साथ घर जाना चाहती हैं |
समिति के अध्यक्ष/ मजिस्ट्रेट (Committee Chairman/Magistrate)
उनके माता-पिता से फोन के माध्यम से बात कराकर बालिका की सुपुर्दगी के संबंध में अवगत कराया गया | समिति के अध्यक्ष/ मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी व मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी द्वारा अधीक्षिका राजकीय बालिका गृह गौतमबुद्ध नगर को निर्देशित किया गया कि वह बालिकाओं की समय-समय पर काउंसलिंग के साथ-साथ उनका उचित देखभाल में रख रखाव करना सुनिश्चित करे |
कार्यवाही में, परामर्शदाता रविंद्र कुमार, सह आंकड़ा विश्लेषक मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल सतीश, महिला हेड कांस्टेबल चंदरलेखा आदि उपस्थित रहे |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]